Monday, June 8, 2009

चालिस के पहले या चालिस के बाद


तो फिर एक चुनाव खत्म हुआ और एक सरकार बन गई. कॉग्रेस क्यों जीती और बीजेपी क्यों हारी इस पर अनेक विशलेषण
आ रहें है , और आएंगे भी. पर जहां तक कम्युनिस्ट भाइयों का सवाल है , मुझे जार्ज बर्नाड शॉ कि एक बात याद आती है. शॉ ने एक बार कहा था कि अगर आप चालिस साल के पहले कम्युनिस्ट नही है तो आप के पास दिल नही है. और अगर आप ४० के बाद भी कम्युनिस्ट बने हुए है तो आपके पास दिमाग नही है. जहां तक मै जानता हुं कम्युनिस्ट पाटी के सभी नेता ४० के उपर ही है . शॉ ने एसा क्यों कहा ? अगर आप की समझ में आए तो मुझे भी बताइये . इन्तजार रहेगा